दिल्ली/एनसीआर
डीयू के पीजी मेन्स हॉस्टल पहुंचकर राहुल ने छात्रों से की बात

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी मेन्स हॉस्टल पहुंचकर छात्रों से बातचीत की।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इससे पहले मुखर्जी नगर इलाके का भी दौरा कर चुके हैं। यहां संघ लोक सेवा आयोग व कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों से संवाद किया था।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद और बंगाली बाजार का दौरा कर लोगों से संवाद किया था और वहां के प्रसिद्ध व्यंजनों का लुफ्त उठाया था।