उत्तर प्रदेश
राजभाषा कार्यान्वयन समिति के साथ रेल प्रबंधक ने की त्रैमासिक बैठक

मथुरा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गोवर्धन सभा कक्ष में मंगलवार मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के क्षेत्र में अच्छी प्रगति हो रही है और यह स्थिति बनाए रखने के लिए हमें निरंतर सचेत रहने की आवश्यकता है। राजभाषा हिंदी के लिए किसी भी रूप में कार्य करना एक बहुत बड़े उद्देश्य की पूर्ति का एहसास कराता है। हम लोग रेल/जनता से डील कर रहे हैं इसलिए हमें हिंदी को और भी प्रयोग लाने की आवश्यकता है। हमारे पब्लिक डॉक्यूमेंट/वेबसाइट में जो भी कंटेंट हो वो हिंदी में हो ताकि आम जनता को सूचनाएं आसानी से मिल सकें। उन्होंने बैठक में मौजूद रेलवे अधिकारियों से कहा आप सभी अपने विभाग में हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहें।