राजस्थान के 30 जिलों में बारिश का यलाे अलर्ट
जयपुर । राजस्थान में मानसून पूरी तरह
से सक्रिय है। सोमवार सुबह सीकर और बहरोड़ में बारिश हुई। रविवार रात पानी
भरने के कारण बीकानेर के करणी माता मंदिर की दीवार गिर गई। मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को 30 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। केवल बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बारिश का अलर्ट नहीं है।
माैसम केन्द्र जयपुर के अनुसार
जुलाई तक प्रदेश में 127.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 10
प्रतिशत ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में जोधपुर, टोंक और नागौर में अच्छी
बारिश हुई है। टोंक की सड़कों पर तो दाे-दाे फीट तक पानी भर गया था।
घरों-दुकानों में भी पानी घुस गया है। रविवार रात बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर की दीवार बारिश के
पानी के कारण ढह गई। दीवार काफी पुरानी थी। इसके आसपास पानी भर गया था। इस
वजह से नीचे का हिस्सा धराशायी हो गया। घटना के समय वहां कोई
नहीं था। बहरोड़ में सोमवार सुबह मौसम साफ था। 10.30 बजे के करीब अचानक मौसम बदला। दस
मिनट तक बारिश हुई। अब पूरे शहर में बादल छाए हैं। सीकर में सुबह करीब
11:55 बजे बारिश शुरू हुई। पन्द्रह मिनट तक तेज बारिश होने के बाद रुक गई। करीब
दस मिनट बाद फिर से पानी गिरना शुरू हुआ। सीकर शहर में पिछले 24 घंटे में छह मिलीमीटर बारिश मापी गई है। पिछले 24 घंटे में जोधपुर, टोंक और नागौर में अच्छी बारिश हुई।
रविवार को
टोंक में दाे घंटे में ही 52 मिमी, नागौर में करीब 17 और
जोधपुर में पांच मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा प्रदेश के कुछ शहरों में हल्की
बूंदाबांदी हुई। बाकी जगह मौसम साफ रहा। बारिश से टोंक के बाजार, काली पलटन क्षेत्र में दाे फीट तक पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार साेमवार काे बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़,
प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर,
झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर,
जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली में सामान्य बारिश होगी।