उत्तराखंड में बारिश का कहर: यमुनोत्री-गंगोत्री हाईवे बंद, प्रदेश की 59 सड़कें अवरुद्ध
देहरादून, चमोली और उत्तरकाशी में हालात गंभीर देहरादून में 5, चमोली में 8 और उत्तरकाशी में 11 सड़कें बंद

जन एक्सप्रेस उत्तराखंड : बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार सोमवार सुबह से प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। यमुनोत्री और गंगोत्री जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मलबे और पत्थरों से अवरुद्ध हो चुके हैं, जिससे तीर्थयात्रियों और आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यमुनोत्री हाईवे पर रानाचट्टी, स्यानाचट्टी और पाली गाड के पास भारी मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वहीं गंगोत्री राजमार्ग डबरानी के पास बंद पड़ा है। प्रशासन द्वारा सड़कों को खोलने का कार्य जारी है, लेकिन बारिश के चलते बाधाएं बढ़ती जा रही हैं।
राज्य में कुल 59 सड़कें अवरुद्ध हैं, जिनमें 36 ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। पिथौरागढ़ जिले की स्थिति सबसे चिंताजनक बनी हुई है, जहां 19 सड़कें ठप हैं। तवाघाट-घटियाबगड़-लिपुलेख राजमार्ग, धारचूला-तवाघाट मार्ग और थल-मुनस्यारी सड़कों पर भारी मलबा और पत्थर आने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
मौसम विभाग ने नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही अन्य जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।






