देश
हर साल होंगे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में हर साल राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा तथा जल्द ही शहरी ओलंपिक खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने सोमवार को चूरू जिले के राजगढ़ में प्रखंड स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया। उन्होंने सीकर जिले के खोटिया, चूरू जिले के राजगढ़ तथा जयपुर जिले के चौमूं में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की प्रखंड स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं का अवलोकन किया एवं खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया।