देश
उच्च न्यायालय की न्यायाधीश ने जगाधरी के न्यायालयों का किया निरीक्षण

यमुनानगर । न्यायमूर्ति मंजरी नेहरू कौल, न्यायाधीश, पंजाब एण्ड हरियाणा उच्व न्यायालय और प्रशासनिक न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायालय जगाधरी द्वारा शुक्रवार को जिला यमुनानगर के न्यायालयों का निरीक्षण किया गया। उसके बाद न्यायमूर्ति जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के सभागार में उनके सम्मान में शुक्रवार को आयोजित बैठक में पहुंचीं और अधिवक्ताओं को संबोधित किया।
बार एसोसिएशन में पहुंचने पर न्यायमूर्ति मंजरी नेहरू कौल का जिला बार एसोसिएशन के प्रधान पवन कुमार पूनिया द्वारा अपनी पूरी कार्यकारिणी के साथ मिलकर हार्दिक अभिनंदन किया गया। पवन कुमार पुनिया ने वकीलों के चैंबरों की बिल्डिंग को बार रूम से जोड़ने के लिए लिंक कॉरिडोर बनवाने और बार रूम के लिए लिफ्ट से संबंधित प्रस्ताव दिया, जिसको न्यायमूर्ति ने पूरा करने का आश्वासन दिया।






