अहमदाबादटॉप न्यूज़ट्रेंडिंगदेश

Air India फ्लाइट AI171 क्रैश: पूर्व CM विजय रूपाणी थे सवार, 30 शव बरामद

242 यात्रियों में 52 ब्रिटिश नागरिक, मलबे से शवों को निकालने का सिलसिला जारी

अहमदाबाद, जन एक्सप्रेस। गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 बुधवार तड़के एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान का संपर्क टूट गया और वह मेघानी नगर स्थित मेंटल हॉस्पिटल कैंपस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 242 यात्री सवार थे, जिनमें से पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित 52 ब्रिटिश नागरिक भी शामिल थे। हादसे के बाद विमान आग के गोले में तब्दील हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

फायर ब्रिगेड और NDRF मौके पर:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। अब तक 30 शवों को मलबे से निकाला जा चुका है, जबकि दर्जनों यात्री अब भी लापता बताए जा रहे हैं। कई शव बुरी तरह से झुलसे हुए हैं, जिससे पहचान मुश्किल हो रही है। बताया जा रहा है कि अधिकांश यात्री और क्रू मेंबर्स के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे से पूरे देश में शोक:
विमान में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौजूदगी की खबर ने इस हादसे को और भी गंभीर बना दिया है। उनके परिवार व प्रशासन से इस बारे में पुष्टि की कोशिशें जारी हैं। हादसे की संवेदनशीलता को देखते हुए DGCA, एयर इंडिया और राज्य सरकार ने ऊपरी निगरानी शुरू कर दी है। देशभर में इस दुर्घटना को लेकर शोक और स्तब्धता का माहौल है।

सैकड़ों परिवारों पर टूटा कहर:
Air India की इस फ्लाइट में सवार 242 लोगों के परिजनों के लिए यह रात काली रात साबित हुई। जैसे-जैसे नाम सामने आ रहे हैं, अस्पताल और एयरपोर्ट के बाहर परिजनों की भीड़ बढ़ती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। Flightradar24 के अनुसार विमान का अंतिम सिग्नल सुबह 1:38:51 पर मिला था। हादसे से जुड़ी एक्सक्लूसिव फुटेज में विमान को आग का गोला बनते देखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button