मुख्यमंत्री योगी का पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लिंक लोकार्पण के बाद सियासी विस्फोट!
अखिलेश बना रहे थे 110 मीटर की डकैती का रास्ता, हमने जनता को दिया ईमानदार एक्सप्रेसवे

जन एक्सप्रेस/आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लिंक रोड के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। जनसभा में डांसिंग स्टाइल में कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा –
“जिस आज़मगढ़ ने उन्हें मुख्यमंत्री और सांसद बनाया, वहां न विश्वविद्यालय बना, न एक्सप्रेसवे!”
“हमने गैर-सैफई वासी को सांसद बनाया और बिना सुविधा शुल्क के 60,000 पुलिसकर्मी भर्ती किए।”
“चाचा-भतीजा झूला लेकर निकलते थे वसूली करने” सीएम का तंज
सीएम योगी ने कहा –
“पहले जब भर्ती निकलती थी, चाचा-भतीजा झूला लेकर निकलते थे। किसने कितना पैसा लिया, कौन बिचौलिया था – ये किसी से छुपा नहीं है। अब बिना एक पैसा लिए भर्ती हो रही है, सड़कों पर जनता चल रही है।”
“110 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे नहीं, डकैती का रास्ता बना रहे थे”
सीएम योगी ने खुलासा किया कि
2016 में सपा सरकार 110 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे बनाने का टेंडर निकाल चुकी थी, लेकिन असल में वो एक्सप्रेसवे नहीं डकैती की योजना थी।
“एक्सप्रेसवे के नाम पर ठेकेदारी, कमीशनखोरी और परिवारवाद का नेटवर्क बिछाया गया था।”
डी -कंपनी के साझेदार थे, अब दिखा रहे ईमानदारी का ढोंग”
मुख्यमंत्री ने सबसे तीखा हमला करते हुए कहा –
“वो लोग मुंबई की डी-कंपनी के साथ पार्टनरशिप करते थे, अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ करते थे, और आज खुद को ईमानदारी का मसीहा दिखा रहे हैं।”
“जनता को गुमराह करने की कोशिश अब नहीं चलेगी।”
“गांव-गरीब की सरकार है, गुंडों-माफियाओं की नहीं”
सीएम योगी ने दो टूक कहा –
“हमने सत्ता में आने के बाद माफियाओं की जमीन पर बुलडोज़र चलवाया, और आज़मगढ़ में शांति बहाल की। आज का आज़मगढ़, अब अपराधगढ़ नहीं – विकासगढ़ है।”