22 जून को लखनऊ में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन

जन एक्सप्रेस।नई दिल्ली/लखनऊ: देशभर में अपनी संगठनात्मक पकड़ मजबूत करते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अब नई रणनीति और नवचेतना के साथ आगे बढ़ रही है। आगामी 22 जून को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश के 27 राज्यों और 658 जिलों से प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
इस ऐतिहासिक अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का निर्वाचन होगा और संगठन के नए स्वरूप की दिशा तय की जाएगी। कार्यक्रम के प्रभारी और वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिंह राजू ने बताया कि अधिवेशन में संगठन को नई ऊर्जा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
संगठन की नई रूपरेखा:
हर गांव और कस्बे में 100 कैडर कार्यकर्ताओं को किया जाएगा तैयार
हर जिले में अध्यक्ष के साथ-साथ जिला प्रचारक की नियुक्ति पर विचार
नई दिल्ली मुख्यालय को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने की रणनीति
नए प्रदेश अध्यक्ष की शीघ्र घोषणा की संभावना
आज प्रेस वार्ता कर देंगे जानकारी
राघवेन्द्र सिंह राजू आज दोपहर 12 बजे महासभा संगठन कार्यालय पर प्रेस वार्ता करेंगे, जिसमें अधिवेशन की रूपरेखा, कार्यकारिणी चुनाव की प्रक्रिया और भावी योजनाओं की जानकारी साझा की जाएगी।
प्रेरणादायक संदेश:
संगठनात्मक विमर्श के साथ राघवेन्द्र सिंह राजू ने पदाधिकारियों को भावनात्मक संदेश भी दिया —
“ईश्वर कितनी सुंदरता से हमारे जीवन में एक और दिन की वृद्धि करते रहते हैं।
केवल इसलिए नहीं कि आपको इसकी जरूरत है,
बल्कि इसलिए कि किसी अन्य को भी आपकी जरूरत है…”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन में पारदर्शिता, निष्ठा और अनुशासन सर्वोपरि हैं और जो भी संगठन के आदर्शों से छल करेगा, उसे उसका उचित परिणाम भुगतना पड़ेगा।
महासभा की नई हुंकार:
“जो करेगा छल, उसको मिलेगा फल”
इस उद्घोष के साथ महासभा देशभर में संगठन का एक नया अध्याय लिखने जा रही है।