राजधानी लखनऊ में पुलिसिया गुंडागर्दी, शराब न पिलाने पर ग्रामीण पर डंडे से हमला

जन एक्सप्रेस लखनऊ: राजधानी के थाना माल क्षेत्र स्थित नबीपना चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब 112 डायल की पुलिस टीम ने शराब न पिलाने की बात पर एक ग्रामीण को डंडे से पीट दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति चंदवारा गांव का निवासी है, जिसे पुलिसकर्मियों द्वारा सर पर डंडा मार दिया गया। वार इतनी तेज थी कि युवक का सर फट गया।
घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस टीम को घेर लिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा कि जब तक थाना प्रभारी खुद मौके पर नहीं पहुंचेंगे, तब तक वे पुलिस टीम को जाने नहीं देंगे।
बीच सड़क पर घंटों चला हंगामा, जिसके चलते यातायात भी बाधित हुआ। लोग पुलिस की इस गुंडागर्दी और नशे की मांग को लेकर बेहद नाराज़ दिखे।
इस घटना ने एक बार फिर लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूरा वीडियो देखना न भूलें – पुलिस की हकीकत आपके सामने होगी।