उत्तर प्रदेशदेश

राजनाथ सिंह ने कहा-पीएम मोदी की जनसेवा से देश ‘दिन दूनी, रात चौगुनी’ तरक्की कर रहा…

Listen to this article

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘डबल इंजन’ की सरकार की जनसेवा के परिणामस्वरूप लखनऊ के साथ-साथ पूरा देश ‘दिन दूनी, रात चौगुनी’ तरक्की कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आजमगढ़ से 34,700 करोड़ की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें आजमगढ़, श्रावस्ती, मुरादाबाद, चित्रकूट एवं अलीगढ़ के हवाई अड्डा तथा चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ के नवीन टर्मिनल का लोकार्पण शामिल है।

लखनऊ में एक समारोह को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद और रक्षा मंत्री सिंह ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी सरकार की यही विशेषता रही है कि हमने मुश्किलों को अवसर में बदला। देश में एक तंत्र चला आ रहा था, जो आम आदमी को संपन्न वर्ग से दूर रखता था और हमने इस अंतर को पाट कर तंत्र को दूरने का काम किया।”

उन्होंने कहा, ”अगर मैं विमानन क्षेत्र में आधारभूत संरचना की बात करूं तो 2014 में देश में सिर्फ 74 हवाई अड्डे थे, वहीं आज उनकी संख्या दो गुनी से अधिक होकर 149 तक पहुंच गई है।” सिंह ने कहा, ”माना जाता था कि हवाई अड्डे या हवाई यात्रा यह सब उच्‍च वर्ग के लिए है, आम आदमी इसमें सैर ही नहीं कर सकता। हवाई यात्रा, गरीब और अमीर के बीच एक खाई के रूप में काम करती थी। हमने उस खाई को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ के माध्यम से पाट दिया।”

इंटरनेट की चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, ”पहले इंटरनेट तक सिर्फ अमीरों की पहुंच हुआ करती थी। किसी गरीब के पास इंटरनेट हो, हम यह कल्पना भी नहीं कर सकते थे। हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि आज अमीर और गरीब सबके पास इंटरनेट सुविधा है।”

सिंह ने कहा, ”पहले, जो गरीब बैंक नहीं जाते थे, हमने जनधन योजना के माध्यम से उन गरीबों को बैंकों से जोड़ा। हम खास बैंकिंग से आमजन बैंकिंग की ओर बढ़े। हमने इस देश के गरीबों को इस देश के उच्च वर्ग के बराबर लाकर खड़ा कर दिया।”

उन्होंने कहा, ”मेरा सौभाग्य है कि मैं उस लखनऊ का सांसद हूं, जिसका प्रतिनिधित्व कभी अटल बिहारी वाजपेयी जी किया करते थे। लखनऊ का सांसद रहते हुए भगीरथ के रूप में उन्होंने इस क्षेत्र में विकास की जो गंगा बहाई थी, हमें उस विकासगंगा को और आगे ले जाने का अवसर मिल रहा है।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button