देश

महंगाई भत्ता की मांग पर अभिषेक के घर के पास से गुजरी आंदोलनकारियों की रैली

कोलकाता । महंगाई भत्ता (डीए) की मांग पर पिछले 100 दिनों से आंदोलन कर रहे सरकारी कर्मचारियों की रैली शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर के पास से गुजरी है। हरिश मुखर्जी रोड में स्थित तृणमूल सांसद के आवास के पास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी ताकि किसी तरह के विरोध प्रदर्शन या अप्रिय घटना को टाला जा सके। आंदोलन के 100 दिन पूरे होने के मौके पर दक्षिण कोलकाता के हाजरा मोड़ से दोपहर एक बजे के करीब आंदोलनकारियों की रैली शुरू हुई है। इसमें शामिल होने के लिए कई जिलों से सरकारी कर्मचारी रैली निकालकर सुबह से कोलकाता पहुंचने लगे थे। गीत स्लोगन के साथ रैली आगे बढ़ी है। संयुक्त मंच के बैनर तले निकाली गई। रैली में जल्द से जल्द डीए देने की मांग की गई है। निकाली गई इस रैली में शामिल होने वाले आंदोलनकारियों ने बैनर पोस्टर लेकर महंगाई भत्ता देने की मांग की है। आंदोलनकारियों के नेताओं में से एक विश्वजीत मित्रा ने कहा कि जिस रूट से रैली निकली है उसे लेकर संगठन के कई नेताओं को आपत्ति थी। बावजूद इसके संयुक्त मंच के संयोजक भास्कर घोष के कहने पर उस रूट से रैली निकली है। उन्होंने कहा कि महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों का अधिकार है। यह बात कोर्ट भी कह चुका है लेकिन ममता सरकार जबरदस्ती पर तुली हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button