अयोध्याउत्तर प्रदेशराज्य खबरें

“राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं”: रामलला के दर्शन को पहुंचे सपा सांसद, रामराज की कामना

जन एक्सप्रेस/अयोध्या: राम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद अपने परिवार के साथ पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। सांसद ने कहा कि उन्होंने देश की खुशहाली और अयोध्या की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “अयोध्या की जनता ने जो भरोसा जताया है, मैं उसे निभाने की पूरी कोशिश करूंगा।”

मंदिर निर्माण अभी अधूरा, दो साल में होगा पूर्ण
अवधेश प्रसाद ने बताया कि राम मंदिर का निर्माण कार्य अब भी जारी है और इसे पूरा होने में करीब डेढ़ से दो साल और लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि चारों ओर काम तेजी से चल रहा है और वह हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण से चीजों को देखते हैं।

“राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं”
सांसद ने रामभक्ति के अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनका बचपन अयोध्या में ही बीता है। वे अक्सर सीता रसोई जाया करते थे और राम मंदिर में दर्शन करने जाते थे। उन्होंने कहा, “हमारे परिवार के हर सदस्य के नाम में राम है — बाबा राम नेवल, पिता दुखीराम, भाई रामअवध और मामा परशुराम।”

रामराज की कामना, सभी के कल्याण की प्रार्थना
अवधेश प्रसाद ने रामराज की कल्पना को दोहराते हुए कहा कि रामचरित मानस में वर्णित रामराज्य में किसी को कोई दुख नहीं होता और सभी प्रेम व धर्म के मार्ग पर चलते हैं। उन्होंने कामना की कि ऐसा रामराज फिर से स्थापित हो और सभी का कल्याण हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button