सोने के झूले पर विराजेंगे रामलला: 10 करोड़ की भव्यता से सजेगा अयोध्या का झूलनोत्सव
मुंबई के कारीगर बना रहे 5-5 किलो सोने के दो विशेष झूले, रामलला और सीताराम सावन में देंगे अद्भुत दर्शन

जन एक्सप्रेस अयोध्या: इस बार सावन का झूलनोत्सव ऐतिहासिक और दिव्य स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान रामलला और सीताराम इस बार 10 करोड़ रुपये के दो स्वर्णजड़ित झूलों पर विराजमान होंगे, जिन्हें मुंबई के कारीगर विशेष रूप से तैयार कर रहे हैं। हर झूले में करीब 5 किलो सोना, हीरा, माणिक और पन्ना जड़ा जा रहा है। झूलों की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये प्रति झूला आंकी गई है।
सदियों पुरानी झूलनोत्सव परंपरा को मिलेगा भव्य आधुनिक रूप, 26 जुलाई से होगा शुभारंभ
इस भव्य आयोजन की शुरुआत 26 जुलाई से होगी और 29 जुलाई को रामलला व सीताराम की उत्सव मूर्तियां सोने के झूले पर विराजमान होंगी। यह पहला अवसर होगा जब राम मंदिर के झूला उत्सव का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। इस ऐतिहासिक क्षण को देश-विदेश के करोड़ों रामभक्त घर बैठे देख सकेंगे। हर शाम मंदिर प्रांगण भजन-कीर्तन की गूंज से सराबोर होगा और रामलला के झूले के दर्शन श्रद्धालुओं को भावविभोर कर देंगे।
रामनगरी में उमड़ेगा श्रद्धा का सागर, हजारों मंदिरों में सजेगा झूलनोत्सव
29 जुलाई से 9 अगस्त तक अयोध्या की फिजाओं में भक्ति की खुशबू घुल जाएगी। हजारों मंदिरों में झूले सजेंगे, और लाखों श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे इस अभूतपूर्व आयोजन से न सिर्फ रामनगरी का गौरव बढ़ेगा, बल्कि सदियों पुरानी परंपरा को भव्यता और भक्ति के नए आयाम भी मिलेंगे। श्रद्धालु इसे रामभक्ति की स्वर्णिम झलक मान रहे हैं।






