धूमधाम से मनाया गया रामनगर विधायक का 78वां जन्मदिन
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। रामनगर विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई का 78 वां जन्मदिन मंगलवार को सूरतगंज में समर्थकों द्वारा धुमधाम से मनाया गया। यहां लोगों ने केक काटकर उनकी लंबी उम्र की दुवाएं मांगी।उनके आवास व कार्यालय पर देर रात्रि से ही लोगों के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया। बहुत से चाहने वालों ने उन्हें व्हाट्सप फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से जन्मदिन की बधाई दी।
उनके जन्मदिन पर उनकी पार्टी के साथ अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। बता दें कि सूरतगंज के बेलहरा चौराहा स्थित बजाज एजेंसी पर विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा ने तमाम क्षेत्र के लोगों व कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर विधायक श्री किदवई का जन्मदिन मनाया। यहां मौजूद लोगों से श्री वर्मा ने कहा कि रामनगर की जनता ने पहली ही बार में विधायक को चुनाव जिता कर विधानसभा भेजा था। जिसके बाद तीसरी बार फिर उन्होंने अपना आशीर्वाद दिया।
जिसके लिए रामनगर की समस्त जनता के विधायक फरीद महफूज किदवई हमेशा ऋणी रहेंगे। साथ ही यहां उन्होंने लोगों से आगामी 2024 के चुनाव में समाजवादी सरकार बनाने लिए कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बलराज सिंह उर्फ बल्लू,समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉक्टर सत्यवान वर्मा, देशराज वर्मा अरुण वर्मा,अमित सिंह राठौर,पूतान वर्मा,क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।