रामनवमी 2025: अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक, लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

जन एक्सप्रेस/अयोध्या: अयोध्या में रामनवमी के शुभ अवसर पर रामलला का भव्य जन्मोत्सव मनाया गया। रविवार दोपहर अभिजीत मुहूर्त में करीब 12 बजे रामलला का सूर्य अभिषेक हुआ। चार मिनट तक सूर्य की किरणें उनके मस्तक पर पड़ीं। इसके लिए विशेष तकनीक से अष्टधातु के पाइप, चार लेंस और चार शीशों से प्रकाश गर्भगृह तक पहुंचाया गया। सूर्य तिलक के बाद रामलला की विशेष आरती की गई।
स्नान और शृंगार के बाद हुए दर्शन, श्रद्धालुओं की भीड़
सुबह 9:30 बजे पंचामृत से रामलला का स्नान कराकर उनका भव्य शृंगार किया गया। दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े, राम मंदिर के बाहर एक किलोमीटर लंबी लाइन लगी रही। अनुमान है कि अयोध्या में इस समय करीब 5 लाख श्रद्धालु मौजूद हैं। स्टेशन और बस स्टैंड पर भीड़ के चलते हाउसफुल जैसे हालात हैं।
श्रद्धालुओं के स्वागत में रेड कारपेट और सरयू जल से अभिषेक
गर्मी को देखते हुए प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और राम जन्मभूमि पथ पर रेड कारपेट बिछाया। जगह-जगह शेड बनाए गए हैं और ड्रोन के जरिए सरयू जल का छिड़काव किया गया, जिससे भक्तों को राहत मिले।
दीपोत्सव की तैयारी, सुरक्षा में AI और ड्रोन की तैनाती
रामनवमी के ऐतिहासिक पर्व पर पहली बार दीपोत्सव मनाने की तैयारी है। सरयू घाटों पर 2 लाख दीप जलाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में AI आधारित निगरानी तंत्र लागू किया गया है। 1000 से ज्यादा CCTV कैमरों और ड्रोन की मदद से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।






