मुख्यमंत्री के गृह जिले में रेप के आरोपी की गला दबाकर हत्या
15 दिन पहले किशोरी से किया था दुष्कर्म , ग्रामीणों की पिटाई से अस्पताल में कराया गया था भर्ती
जन एक्सप्रेस/गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में रेप के आरोपी अमरचंद निषाद की गला दबाकर हत्या कर दी गई। परिवार के लोगों पर ही हत्या का शक है। 15 दिन पहले एक किशोरी से रेप के आरोप में उसे गांव वालों ने पीटा था। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद वह 10 दिन पहले ही घर लौटा था।
घटना खोराबार इलाके के अगहर गांव की है। सोमवार की रात अमरचंद का अपने परिवार में ही विवाद हो गया। इसके बाद परिवार के लोग उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहले तो अमरचंद के परिजनों ने आरोप लगाया कि किशोरी के परिवार और गांव वालों की पिटाई की चोटों से उसकी मौत हुई है।
लेकिन, शव के पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि हो गई कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस ने अमरचंद के बड़े भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
पुलिस को परिवार पर ही हत्या का शक
वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो घटनास्थल से ऐसे सुराग मिले हैं, जो परिवार के सदस्यों की भूमिका को संदिग्ध बनाते हैं।
बोले जिम्मेदारान
सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की जाने की पुष्टि हुई है।हालांकि, अमरचंद की हत्या क्यों की गई, पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद भी ले रही है। वहीं, गांव में इस घटना को लेकर दहशत और अफवाहों का माहौल है।