तीन महीने पहले किराए पर लिया कमरा, वहीं 14 बैगों में छिपा रखा था RDX
फरीदाबाद में ‘आतंकी डॉक्टर’ के नए राज खुले — 300 किलो विस्फोटक, एके-47 और कारतूस बरामद

जन एक्सप्रेस फरीदाबाद/लखनऊ: देश में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने फरीदाबाद में एक डॉक्टर के ठिकाने से 300 किलो RDX, एके-47 राइफल, 84 कारतूस और 5 लीटर केमिकल बरामद किया है। आरोपी की पहचान डॉ. मुजाहिल शकील के रूप में हुई है, जो कथित रूप से आतंकी नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर ने तीन महीने पहले शहर के एक मकान में किराए पर कमरा लिया था। उसने मकान मालिक से कहा था कि कमरे में केवल उसका निजी सामान रहेगा। हालांकि, पुलिस जांच में कमरे से 14 भारी बैग बरामद हुए, जिनमें विस्फोटक सामग्री भरी थी। बताया जा रहा है कि आरोपी मिलनसार नहीं था और उससे अक्सर अजनबी लोग मिलने आते थे।छापेमारी में आईबी और पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी। शनिवार देर रात 10 से अधिक पुलिस वाहनों के साथ टीम ने कमरे पर छापा मारा। बरामद हथियार और विस्फोटक सामग्री को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है, जबकि आरोपी के नेटवर्क की गहराई से जांच जारी है।इस बीच, सुरक्षा एजेंसियां अब मुजाहिल शकील के संबंध जैश समर्थक डॉक्टर आदिल से भी जोड़कर देख रही हैं। डॉ. आदिल को हाल ही में सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था, जो जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में सक्रिय था।खुफिया सूत्रों का कहना है कि दोनों डॉक्टर रासायनिक या बड़े विस्फोटक हमले की योजना बना रहे थे। फिलहाल, पुलिस इस पूरे आतंकी नेटवर्क की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।






