अपराधउत्तर प्रदेशबहराइच

गोवंश से लदे पिकअप वाहन को विहिप नेताओं ने पकड़ा

गोवंश लदे तीन पिकअप वाहन मौके से फरार होने में सफल, कोतवाली देहात पुलिस के हवाले किए गए वाहन चालक तथा वाहन

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बुधवार की शाम गोवंश से लगे चार पिकअप वाहन को संदेह होने पर रोकने का इशारा किया लेकिन चारों तेजी से भागे। विहिप पदाधिकारियों ने वाहनों को दौड़ाया तो एक वाहन तथा उसका चालक पकड़ में आ गया। गोवंश के साथ वाहन तथा चालक को कोतवाली देहात पुलिस के हवाले कर दिया गया है और तहरीर दी गई है।

विश्व हिंदू परिषद के कार्य अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ पानी टंकी चौराहे पर थे तभी कुछ वाहन जिन पर गोवंश लगे हुए थे तेजी से निकले संदेह होने पर उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो सभी वाहन भागने लगे इस पर साथी पदाधिकारी राकेश दुबे, अभिषेक चौबे तथा बृजेश गुप्ता ने उन्हें दौड़ाया। इस दौरान तीन वाहन भागने में सफल रहे जबकि एक पकड़ लिया गया।

पकड़े गए चालक ने अपना नाम अमित वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी ग्राम कतर थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती बताया उसने बताया कि वह इन गोवंशों को परसेंडी के ग्राम प्रधान रियाज अहमद के ठिकाने पर ले जा रहे थे। विहिप कार्याध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों के साथ तहरीर देकर इस मामले में तत्काल उचित कार्यवाही की अपेक्षा की है वाहन गोवंश और चालक सभी कोतवाली देहात पुलिस को सौंप दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button