महिलाओं को ढाई हजार देने के साथ सारे वादे भी पूरे करेंगे – रेखा गुप्ता
सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं को ढाई हजार रुपए मिलने में होने वाली देरी पर बताई वजह

महिलाओं को ढाई हजार देने के साथ सारे वादे भी पूरे करेंगे – रेखा गुप्ता
जन एक्सप्रेस/दिल्ली (सुनील पांडेय): दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एमसीडी उपचुनाव प्रचार में कहा कि उनकी सरकार गरीब महिलाओं को महीने के 2,500 रुपये देने के वादे को दोहराया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की वजह से जो अव्यवस्था फैली थी उसे ठीक करने में एक साल तक समय लगेगा।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, जो आगामी एमसीडी (म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली) उपचुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं, ने कहा कि उनकी सरकार सभी वादों को पूरा करेगी. इसमें गरीब महिलाओं को महीने के 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता और सस्ते गैस सिलेंडर देना शामिल है।
महिलाओं के लिए योजना और कामकाज
उन्होंने महिला समृद्धि योजना का जिक्र किया, जिसके तहत गरीब महिलाओं को महीने के 2,500 रुपये की मदद दी जाएगी, LPG सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा, और होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त मिलेगा. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार और खराब हालत में पड़ी व्यवस्थाओं को ठीक करने पर ध्यान दिया है।
सरकार के काम और योजनाएं
मुख्यमंत्री गुप्ता ने बताया कि सड़क, गली, नाले, पब्लिक टॉयलेट बनाना जरूरी है. आयुष्मान योजना लागू करनी है, अटल कैंटीन खोलनी हैं और मुफ्त बिजली-पानी की सप्लाई जारी रखनी है।
उन्हनि कहा कि बीजपी सरकार ने पिछली सरकार की कोई योजना बंद नहीं की, बल्कि नई योजनाएं भी शुरू की हैं.
उपचुनाव का माहौल
दिल्ली में MCD के 12 वार्डों के उपचुनाव 30 नवंबर को होने हैं, जिनके लिए प्रचार जोरों पर है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताक़त इस उपचुनाव में झोंक दे रही है।
अब देखना या है की दिल्ली की जनता उपचुनाव में किसे समर्थन देती है।






