फर्जी मार्कशीट से बना BSA! शिक्षा व्यवस्था में भ्रष्टाचार की पोल खोलती रिपोर्ट

जन एक्सप्रेस: उत्तर प्रदेश की शिक्षा प्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। प्रतापगढ़, गोरखपुर और अब भदोही में तैनात रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) भूपेंद्र नारायण सिंह की बीएड की मार्कशीट फर्जी पाई गई है। हाल ही में कराई गई विभागीय जांच में इसका खुलासा हुआ, जिसने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली और नियुक्ति प्रक्रियाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों के अनुसार, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर न सिर्फ उन्होंने वर्षों तक अहम पद पर कार्य किया, बल्कि इस दौरान सुविधा शुल्क लेकर ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसे मामलों में जमकर खेल किया। बताया जा रहा है कि इस अवैध कमाई का लाभ उन्होंने न सिर्फ खुद उठाया, बल्कि अपने गांव और रिश्तेदारों तक को भी इसका फायदा पहुंचाया।
मामले के उजागर होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है। यह मामला राज्य सरकार के उस दावे को भी कटघरे में खड़ा करता है, जिसमें पारदर्शिता और भ्रष्टाचारमुक्त शासन की बात कही जाती रही है।






