सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक सीबी सिंह केंद्रीय निगरानी समिति के जिला कोऑर्डिनेटर बने

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चित्रकूट के सेवानिवृत्त सीबी सिंह प्रबंधक आर्यावर्त बैंक को केंद्रीय निगरानी समिति का जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। अमर शहीद वीरांगना अवंती बाई लोधी उत्थान समिति की ओर से उनका सोमवार को भव्य स्वागत किया गया।
मंत्रालय की ओर से केंद्रीय निगरानी समिति भारत सरकार के सदस्य रविंद्र प्रधान द्वारा भेजे गए पत्र में अवगत कराया गया कि चित्रकूट जनपद के शोषित वंचित सफाई कर्मचारी व सभी आम जन की समस्याओं की प्रति श्री सिंह की जागरूकता व उनके समाधान हेतु उनकी लगन ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए जिला कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्ति की गई है । पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि दीन हीन निर्धन कमजोर बेसहारों की मदद कर उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे और अपने पद की गरिमा के अनुकूल कार्य करेंगे। समिति के कार्यों को अग्रेषित करने मजबूत करने तथा जरूरतमंदों को सामाजिक न्याय दिलाने में आपकी भूमिका एक सहकार्य के रूप में होगी । केंद्रीय निगरानी समिति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं। प्रेषित पत्र में इस बात की जानकारी के लिए मंत्रालय द्वारा केंद्रीय मंत्री सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार , मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं जिले के कलेक्टर को भी इसकी सूचना दे दी गई है। जिला कोऑर्डिनेटर सी बी सिंह ने कहा कि भारत सरकार राष्ट्रीय निगरानी समिति द्वारा जो उन्हें दायित्व सौंपा गया है उसका निर्वाह निष्ठापूर्वक करेंगे और समाज में जो दीन दुखी शोषित वंचित हैं , माज में अन्याय भ्रष्टाचार फैला हुआ है। जो जरूरतमंद है पात्र व्यक्ति हैं जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, इन सब गतिविधियों पर वह नजर रखेंगे और भारत सरकार को समय-समय पर सूचित करते रहेंगे समाज में फैली अव्यवस्था के प्रति जागरूकता बढ़े और लोगों को न्याय और जरूरतमंद, पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो सके ।
इस मौके पर सभासद एवं समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव,जिला अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद राजपूत कोषाध्यक्ष हजारी प्रसाद राजपूत, महामंत्री पूर्व मुख्य बैंक प्रबंधक ईश्वरी प्रसाद राजपूत देवीदयाल दिनेश कुमार राजपूत शंकरदयाल राजपूत जानकीशरण आदि मौजूद रहे।






