ब्लैक मेलिंग की कोशिश में किसान पीजी कॉलेज के रिटायर्ड टीचर को पीटा
अश्लील वीडियो बनाकर 20 लाख की मांगी थी रकम, पीड़ित ने दर्ज कराई प्राथमिकी
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। किसान पीजी कॉलेज के रिटायर्ड क्राफ्ट टीचर को ब्लैक मेलिंग की कोशिश में जमकर पीटा गया घायल डिग्री शिक्षक ने थाना कोतवाली देहात में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
किसान पीजी कॉलेज में के बीएड विभाग में विमलेश जायसवाल क्राफ्ट टीचर के रूप में तैनात थे कुछ वर्ष पूर्व वह सेवानिवृत्त हो गए। बाद में उन्होंने न्यायालय में याचिका दायर कर सेवानिवृत्ति तथा अपने पद को लेकर याचिका दायर की है बताया जाता है कि कोर्ट से वह मुकदमा जीत गए और उन्हें एरियर के रूप में लगभग एक करोड़ रुपए मिलना था। पता चला है कि इसी बीच एक महिला ने रिटायर्ड डिग्री शिक्षक को अपने जाल में फंसाया और अपने घर बुलाया वही उस महिला ने इनका न्यूड वीडियो बनाया और धमकाते हुए 20 लाख रुपए मांगे। विमलेश जयसवाल ने जब इसका विरोध किया तो उस महिला तथा उसके गुर्गों ने उनकी जमकर पिटाई की। घायल डिग्री शिक्षक ने महिला को नामजद करते हुए थाना कोतवाली देहात में तहरीर दी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।






