उत्तर प्रदेशबाराबंकी
राजस्व निरिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामनगर-बाराबंकी। चकबंदी कार्यालय रामनगर में तैनात राजस्व निरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक कृष्ण देव श्रीवास्तव पुत्र राम दुलारे श्रीवास्तव निवासी बैतीकला लाल का पुरवा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या रामनगर में चकबंदी कार्यालय पर कानूनगो के पद पर तैनात थे और कस्बे में एक किराए के मकान में रहते थे। रविवार को अचानक वह कमरे के बाहर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।