कुंभ तैयारियों की समीक्षा और संतों संग संवाद: मुख्यमंत्री योगी का दो दिवसीय प्रयागराज दौरा

जन एक्सप्रेस/ प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दो दिवसीय दौरा गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान वे कुंभ मेले की तैयारियों और विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री संत समाज के साथ संवाद करेंगे और 13 अखाड़ों के साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे।
पहले दिन का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री गुरुवार दोपहर 2 बजे डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से वे जजेज कॉलोनी और अखाड़ा सेक्टर 20 का निरीक्षण करेंगे। शाम को वे डिजिटल कुंभ अनुभव और डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रेडियो ट्रेनिंग हॉल का निरीक्षण करेंगे। शाम 6:50 बजे मुख्यमंत्री साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
दूसरे दिन का कार्यक्रम
शुक्रवार सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री आकाशवाणी चैनल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद बहुगुणा मार्केट में प्रतिमा का अनावरण और “मां की रसोई” का उद्घाटन करेंगे। वे एसआरएन अस्पताल और ऐरावत घाट का निरीक्षण भी करेंगे। दोपहर में यूपी स्टेट पवेलियन और डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद वे निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
कुंभ तैयारियों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री का यह दौरा कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने और विकास कार्यों की प्रगति को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से है। साथ ही वे संत समाज के साथ संवाद कर उनकी जरूरतों और सुझावों पर ध्यान देंगे।