श्मशान घाट तक नहीं बना रास्ता, ग्रामीणों में आक्रोश
खेत की मेड़ से शव ले जाने को मजबूर, जिम्मेदार पर लापरवाही का लगाया आरोप

जन एक्सप्रेस।पनियरा/महराजगंज।पनियरा विकासखंड के ग्राम पंचायत महुअवा शुक्ल में सरकारी अव्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्र पंचायत निधि से गांव में श्मशान घाट का निर्माण तो करा दिया गया है, लेकिन वहां तक पहुँचने के लिए सड़क बनाना प्रशासन भूल गया। मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने श्मशान घाट पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया और शासन-प्रशासन से जल्द रास्ता बनवाने की मांग की।
खेत की मेड़ से होकर शव ले जाने की मजबूरी:
ग्रामीण नारद सिंह और बाबूलाल यादव ने बताया कि गांव में श्मशान घाट स्थल तक जाने के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं है। ग्रामीण मजबूरन खेतों की संकरी मेड़ों से होकर शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हैं। बरसात के दिनों में स्थिति और भी नारकीय हो जाती है, जब कीचड़ और फिसलन के बीच लकड़ी और शव लेकर जाना जान जोखिम में डालने जैसा होता है।
अधूरे विकास पर उठाए सवाल:
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब क्षेत्र पंचायत निधि से लाखों खर्च कर श्मशान घाट का ढांचा तैयार किया गया, तो उसके पहुंच मार्ग को नजरअंदाज क्यों किया गया? बिना रास्ते के इस निर्माण का कोई औचित्य नहीं रह गया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही रास्ते का निर्माण शुरू नहीं हुआ, तो वे तहसील मुख्यालय पर धरना देंगे।विरोध प्रदर्शन के दौरान बाबुलाल यादव, जीते चौहान, रमेश चंद मौर्य, कृष्ण पाल मौर्या, राम सिंह, अच्छे लाल यादव, अनिल सिंह, सुरेंद्र यादव, विनोद पासवान, रामबृक्ष मौर्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से जनहित में इस समस्या के त्वरित निस्तारण की गुहार लगाई है।






