जौनपुर में सड़क सुरक्षा बनी मिशन यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई
यातायात माह 2025 का भव्य समापन 350 छात्र सम्मानित, 26 हज़ार से अधिक चालान

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर “यातायात माह नवम्बर 2025” का समापन आज पुलिस लाइन सभागार, जौनपुर में उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर आयुष श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी यातायात सुनील कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
समापन समारोह में यातायात जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं 350 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिन विद्यालयों को सम्मानित किया गया उनमें—गुलाबी देवी इंटर कॉलेज कन्हईपुर, हरिहर सिंह इंटरनेशनल स्कूल उमरपुर, नेहरू बालोध्यान कन्हईपुर, जनक कुमारी इंटर कॉलेज हुसैनाबाद, मो० हसन इंटर कॉलेज, माउंट लिट्रा जी स्कूल रामदयालगंज, तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज, बीआरपी इंटर कॉलेज, रज़ा डीएम सिया इंटर कॉलेज, सनराइज इंटरनेशनल स्कूल राजापुर तथा बयालसी इंटर कॉलेज जलालपुर प्रमुख रहे।
यातायात माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले यातायात पुलिस एवं थाने के अधिकारी-कर्मचारी, साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया और उन्हें हेलमेट वितरित किए गए
पूरे माह जनपद में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया पंपलेट, होर्डिंग, स्टिकर वितरण, कोहरे में दुर्घटना रोकथाम हेतु वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर लगवाना गलत दिशा एवं अवैध पार्किंग पर कठोर कार्रवाई करना, स्कूलों व सार्वजनिक स्थानों के पास जाम की स्थिति नियंत्रित करना आदि प्रमुख पहलें रहीं।
यातायात माह 2025 प्रमुख प्रवर्तन कार्रवाई
बिना हेलमेट: 18300
सीट बेल्ट उल्लंघन: 1082
तीन सवारी: 1840
मोबाइल प्रयोग करते समय वाहन चलाना: 295
अवैध/खतरनाक ड्राइविंग, गलत दिशा, अवयस्क ड्राइविंग आदि — कुल 26328 चालान
कुल 816 वाहन सीज
कुल वसूला जुर्माना: ₹12,57,500
जनपद जौनपुर में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में यह अभियान अत्यंत सफल रहा।
यातायात पुलिस का संदेश सुरक्षित चलें, नियमों का पालन करें, जीवन अमूल्य है।






