गड्ढे मे तब्दील सड़क, छुट्टा जानवर से राहगीर परेशान
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। गनेशपुर तिराहे से मरकामऊ की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क इन दिनों बदहाली का शिकार है। यहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे व छुट्टा जानवर आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे है। खासतौर पर इन दिनों महादेवा में आयोजित सावन मेले के चलते रविवार व सोमवार को होने वाले डायवर्जन से बड़ी संख्या में वाहनों का इस सड़क पर आना जाना रहता है।
एनएच 27-C के किसी तरह बाधित होने पर यह सड़क बाईपास का भी काम करती है। लेकिन इस सड़क पर मौजूद बड़े-बड़े गड्ढे व छुट्टा जानवर लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे है। जिसको लेकर विभागीय उच्च अधिकारियों का कहना है कि शासन सड़क निर्माण की मंजूरी मिलने पर निर्माणकार्य कराया जाएगा। वहीं आवारा पशु संबंधी समस्या पर अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही इन पशुओं को संबंधित गोशालाओं में भेजा जाएगा ।