सड़कें बनी तालाब, हल्की बारिश में ठूठीबारी ग्राम पंचायत की खुली पोल

जन एक्सप्रेस/महराजगंज : निचलौल विकास खंड की ग्रामसभा ठूठीबारी में हल्की बारिश ने ही ग्राम पंचायत की विकास योजनाओं की पोल खोल दी है। नालियों की नियमित सफाई न होने और जलनिकासी की समुचित व्यवस्था के अभाव में सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे ठूठीबारी उपनगर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है। ग्राम पंचायत ठूठीबारी के विभिन्न वार्डों में पानी भर जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी दुर्गेश कुमार, देवव्रत पाण्डेय, आदित्य मिश्रा, बबलू निगम ने बताया कि यदि समय-समय पर नालियों की सफाई होती और जहां नाली नहीं है वहां निर्माण कराया गया होता, तो ऐसी स्थिति नहीं बनती। उन्होंने कहा कि इस समस्या की शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों से की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सबसे ज्यादा जलभराव दिलशेर के घर से लेकर दुर्गेश के घर तक और टीचर कालोनी में देखा गया, जहां आवागमन की सड़क नदी का रूप ले चुकी है। बच्चों और बुजुर्गों का बाहर निकलना अत्यंत कठिन हो गया है। इस संबंध में ग्रामप्रधान अजीत कुमार ने बताया कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।






