आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने
RCB vs SRH : आज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने है. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज नहीं हैं. जबकि लॉकी फर्ग्यूसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए लॉकी फर्ग्यूसन डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा यश दयाल की वापसी हुई है. वहीं, पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के उतरी है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार विशक, रीस टॉपले, लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन-
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.
दोनों टीमें प्वॉइंट्स टेबल में कहां है…
पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. अब तक इस टीम ने मुंबई इंडियंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स हराया है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद के 5 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं.
वहीं, फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 6 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर काबिज है. इस टीम ने पंजाब किंग्स को हराया था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.