बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलें, सर्वे के इंतजार में किसान परेशान
मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भी प्रशासन मौन, 70 से 90 प्रतिशत फसलें नष्ट

जन एक्सप्रेस चित्रकूट (कर्वी)। कर्वी क्षेत्र के कोलौहा, भगवतपुर और आसपास के गांवों में बेमौसम भारी बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। धान, बाजरा, खरीफ व मूंगफली जैसी खड़ी फसलें गलकर नष्ट हो चुकी हैं। तेज हवाओं और लगातार बारिश से खेतों में खड़ी फसलें जमीन पर गिरकर सड़ने लगी हैं। किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद अब तक राजस्व विभाग द्वारा किसी प्रकार का सर्वेक्षण नहीं किया गया है। इससे किसानों में गहरा असंतोष व्याप्त है।क्षेत्र के समाजसेवियों व किसानों ने जिलाधिकारी और राजस्व विभाग से तत्काल व्यापक सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि वे पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे हैं और अब फसल बर्बादी ने उनकी स्थिति और दयनीय बना दी है।किसानों के अनुसार, इस बार हुई बेमौसम बारिश से लगभग 70 से 90 प्रतिशत तक फसलें नष्ट हो चुकी हैं। खेतों में सड़ी फसलों से दुर्गंध फैल रही है, जिससे पशुओं के लिए चारा संकट भी उत्पन्न हो गया है।






