उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंहमीरपुर

ग्राम पंचायतों को पूरे अधिकार आजतक नहीं दिये गये, बल्कि प्रधानों के अधिकारों से उल्टा कटौती

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले संगठन के राष्ट्रीय महासचिव और बुंदेलखंड प्रभारी हर स्वरूप व्यास के नेतृत्व में हमीरपुर के ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित 23 सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा। वही ११ मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी घनश्याम मीणा को सौंपकर उनके जल्द निराकरण की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा भुगतान बीडीओ के डोंगल से किये जाते हैं, जबकि 15 दिसम्बर 2021 में पंचायत निदेशालय लखनऊ में आयोजित पंचायत उत्कर्ष समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा था कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा का भुगतान प्रधान और सचिव के डोंगल से किया जायेगा। लेकिन आजतक कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया। जो जल्द जारी किया जाय। वही 73 वें संविधान संशोधन अधिनियम संख्या-9 —1994 में ग्राम पंचायतों को दिये गये अधिकार आजतक पूरे तौर पर नहीं दिये गये। बल्कि प्रधानों के अधिकारों से उल्टा कटौती करने काम किया गया है। वही प्रधानों को मनरेगा में पांच लाख तक के काम स्वीकृत करने का अधिकार है। जिसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये तक किया जाय। वही मनरेगा के कच्चे काम का 60 प्रतिशत जबकि पक्के कामों पर 40 प्रतिशत खर्च करने का नियम है, जिसे बदलकर 30 प्रतिशत कच्चे काम में, जबकि 70 प्रतिशत पक्के काम पर खर्च करने का आदेश जारी किया जाय। साथ ही ग्राम पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों और नलकूपों के बिजली बिल के साथ ही इनके कर्मचारियों के मानदेय का बजट अलग से दिया जाय, विकास कार्यों के फंड से भुगतान न कराया जाय। जबकि रोजगार सेवक, कम्प्यूटर आपरेटर के साथ ही सहायक कर्मचारी जो ग्राम पंचायतों में नियुक्त हैं, उनकी नियुक्ति और निष्कासित करने का अधिकार ग्राम सभा को मिलना चाहिये। वही गौशाला के लिये भूंसा, चारा और चरवाहे सहित चौकीदार के मानदेय का पूरा बजट वख्त पर नहीं भेजा जाता है, जबकि भूंसा, चारा उधार नहीं मिल पाता है, जिसके चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिये पूरा बजट वख्त पर एक साथ भेजा जाय।

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह को सौंपा गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव व बुंदेलखंड प्रभारी हर स्वरूप व्यास ने ज्ञापन के सभी बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रदेश संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री आनंद अशोक सचान जिला अध्यक्ष हमीरपुर ईशु राजपूत जिला संरक्षक रामपाल सिंह राजपूत जिला प्रभारी असरार अहमद जिला मीडिया प्रभारी विजय शंकर प्रजापति जिला महामंत्री सुनील सचान एवं धीरेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भारत सिंह यादव एवं जिला उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सर्वेश तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष सुमेरपुर प्रतिनिधि अरविंद पाल ब्लॉक अध्यक्ष राठ नीतू सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सरीला रामपाल राजपूत ब्लॉक उपाध्यक्ष मुस्करा देव वचन यादव ब्लॉक अध्यक्ष कुरारा अर्चना शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष मौदहा महेश्वरी दीन प्रजापति जिला संरक्षक रामपाल सिंह राजपूत प्रधान प्रतिनिधि खड़ही लोधन भूपेंद्र सिंह अनिता कुमारी भूपेंद्र सिंह बिहुनी खुर्द चंद्रपाल प्रजापति प्रधान धनपुरा राममिलन मौहर के साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्र से दूर-दूर से आए 100 से अधिक प्रधान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button