उत्तर प्रदेश

विवादित जगहों पर नहीं होनी चाहिए कुर्बानी

आगामी त्योहारों श्रावणी शिवरात्रि, नागपंचमी, रक्षाबंधन, बकरीद और मुहर्रम के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों की समीक्षा की और कई बड़े दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही बकरीद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस अर्लट मोड पर है। SDG, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि हमने संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया है। असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए PAC की 238 कंपनियां, SDRF, CAPF की कंपनियां और अंडर ट्रेनिंग उपनिरीक्षकों को तैनात किया गया है।

धर्मगुरूओं से बात
प्रशांत कुमार ने बताया कि हमने धर्मगुरूओं से बात की है, धर्मगुरूओं ने सड़कों पर नमाज़ न पढ़ने और प्रतिबंधित पशुओं की कटाई न करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि कल जनपद लखनऊ में बकरीद की नमाज पढ़ी जाएगी। सुरक्षा-व्यवस्था के पूरे इंतज़ाम हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 7-8 हज़ार सिविल फोर्स की तैनाती की जा रही है। PAC और पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की जाएगी। साफ-सफाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

योगी ने कहा कहा
योगी आदित्यानाथ ने कहा कि सोमवार पूजन का भी विशेष महत्व है। इससे पूर्व 29 जून को बकरीद मनायी जाएगी। स्पष्ट है कि कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। अतः हमें सतत सतर्क-सावधान रहना होगा।’ मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की खरीद-बिक्री न हो। उन्होंने कहा कि विगत दिनों रमजान माह और ईद के अवसर पर धार्मिक कार्यों से यातायात प्रभावित नहीं हुआ, इस प्रयास की पूरे देश में सराहना हुई है।

विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए
योगी ने कहा कि इस बार बकरीद और मुहर्रम के मौके पर भी हमें यही व्यवस्था लागू रखनी होगी। स्थानीय प्रशासन द्वारा इस सम्बन्ध में सम्बन्धित धर्मगुरुओं/बुद्धिजीवियों से संवाद बना लिया जाए।’’ मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए तथा विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर दशा में यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी प्रतिबन्धित पशु की कुर्बानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button