कमलाकांत दास जी की चौथी पुण्यतिथि पर संतों ने किया नमन

जन एक्सप्रेस/अयोध्या: राम नगरी अयोध्या के त्यागी आश्रम, तपस्वी सिद्ध मठ तुलसी बाड़ी में स्व महंत कमलाकांत दास जी महाराज की चौथी पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाई गई। इस अवसर पर अयोध्या के विभिन्न संत-महंतों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की मंदिर के वर्तमान महंत देवराम दास त्यागी ने बताया कि विगत चार वर्षों से महंत कमलाकांत दास जी महाराज की स्मृति में यह पुण्यतिथि समारोह और भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल महाराज जी के तप और सेवा कार्यों को स्मरण करने का माध्यम है, बल्कि संत परंपरा की गरिमा को भी बनाए रखने का कार्य करता है। कार्यक्रम में शामिल सभी महात्माओं को दक्षिणा और वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विराट भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत देवराम दास ने कहा कि स्व. महंत कमलाकांत दास जी का जीवन त्याग, तपस्या और धर्म प्रचार को समर्पित था। उनका आशीर्वाद और शिक्षाएं आज भी हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।






