उत्तर प्रदेश

समाज के प्रतिष्ठित प्रभावी व प्रबुद्ध लोगों को जोड़ेगा संघ

गोरखपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संगठन कार्य की गति बढ़ाने के लिए समाज के प्रतिष्ठित प्रभावी और प्रबुद्ध लोगों से संपर्क करेगा। इसके लिए संपर्क विभाग ने जिला, प्रांत एवं क्षेत्र स्तर पर कार्य करना शुरू भी कर दिया है। संघ के शताब्दी वर्ष को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष देशभर में लगे संघ शिक्षा वर्गों में प्रशिक्षण लेने आए कार्यकर्ताओं को संपर्क विभाग का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

गोरखपुर में लगे संघ शिक्षा वर्ग विशेष और कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख भारत भूषण ने प्रशिक्षणार्थियों को इसके महत्व से अवगत कराया। इसके अलावा गोरखपुर प्रांत के प्रबुद्ध लोगों के साथ एक बैठक भी निजी होटल में आयोजित की गई।

संघ का मानना है कि देशभर में बड़े पैमाने पर सज्जन शक्ति जिसमें समाज के प्रतिष्ठित प्रभावी एवं प्रबुद्ध लोग आते हैं उनका अभी संघ से संपर्क नहीं है। ऐसे लोगों को सूचीबद्ध करके संपर्क करना है। यह कार्य शाखा क्षेत्र से शुरू होकर जिला, प्रांत एवं क्षेत्र स्तर पर होगा। संपर्क के दौरान समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को संघ के सेवा कार्यों से अवगत कराया जाएगा। संपर्क में आए ऐसे लोगों को संघ के किसी न किसी सेवा कार्य से जोड़ने का काम किया जाएगा। पत्रकार, साहित्य कार या यूट्यूब पर है तो उस से वैचारिक कार्यों में सहयोग लिया जाएगा। संपर्क में आए अन्य लोगों का पर्यावरण, ग्राम विकास एवं सामाजिक समरसता के कार्यों में सहयोग लिया जाएगा।

वैसे तो संघ किसी को भी अपना विरोधी नहीं मानता फिर भी जो अपने को संघ का विरोधी मानते हैं और संघ के खिलाफ गलत प्रचार करते हैं ऐसे लोगों से भी संघ संपर्क स्थापित करेगा। ऐसे में उन लोगों से बार-बार मिलने पर उनकी धार कुंद करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा जो वैचारिक रूप से हमारे विरोधी भी हैं पर्यावरण जैसे क्षेत्र में उनका सहयोग लेने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button