देश

संजय राउत ने कहा यह भ्रम है कि कांग्रेस पीएम मोदी को हरा नहीं सकती….

नई दिल्ली: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने रविवार (10 दिसंबर) को कांग्रेस को आगाह करते हुए कहा कि अगर गांधी परिवार के नजदीकी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुकूल राजनीति करते रहेंगे तो देश की सबसे पुरानी पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में और मुश्किल का सामना करना पड़ेगा. पार्टी के मुखपत्र सामना में संजय राउत ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) संबंधी आशंका को उठाने का आह्वान किया.

संजय राउत ने ईवीएम पर उठाए सवाल

उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में जब मतपत्र (डाक मतपत्र) की गिनती हो रही थी तब कांग्रेस 199 सीट पर आगे चल रही थी, लेकिन ईवीएम से गिनती शुरू होने के साथ ही परिस्थिति बदल गई. भारतीय जनता पार्टी (बीजपी) ने हाल में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस तेलंगाना में विजयी रही. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए गए.

कांग्रेस को दी नसीहत

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ का संदर्भ देते हुए संजय राउत ने कहा, ‘‘अगर गांधी परिवार के आसपास के लोग पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुकूल राजनीति करेंगे तो 2024 में और खतरा होगा.’’ कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रचार अभियान का नेतृत्व किया था. उन्होंने कहा कि मोदी का जादू तीन राज्यों में काम आया, लेकिन यह तेलंगाना में नहीं चला.

पिछले विधानसभा चुनाव पर बोले संजय राउत

राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि यह भ्रम है कि कांग्रेस पीएम मोदी को हरा नहीं सकती. उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव का संदर्भ देते हुए कहा कि कांग्रेस ने इससे पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराया था. राउत ने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भूपेश बघेल ने मुकाबला किया, लेकिन इसके बावजूद दोनों राज्यों में कांग्रेस की हार हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button