विद्यालय परिसर में एसएसबी और विद्यालय परिवार की ओर से रोपे गए पौधे
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रुपईडीहा, बहराइच। सोमवार की 42वी वाहिनी एसएसबी रुपईडीहा बीओपी, स्थानीय लार्ड बुद्धा पीजी कालेज व श्री राम जानकी इंटर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। दोनो कालेजों के विशाल प्रांगण में सैकड़ो पौधे रोपित किये गए।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल ने मानव जीवन में वृक्ष की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन में खुशियां लाते हैं। आज जब ग्लोबल वार्मिंग का खतरा है ऐसे में पेड़ पौधे ही हमारी सहायता करते हैं पेड़ पौधों के कारण ही हमें स्वच्छ वायु मिलती है शुद्ध वातावरण में हम जीवन यापन करते हैं। डिप्टी कमांडेंट पार्थ सारथी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से पौधे लगाने की अपील की। इंस्पेक्टर भास्कर कुमार, सब इंस्पेक्टर विप्लव कुमार घोष, प्रवक्ता जेके सिंह, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, बैजनाथ वर्मा, सर्वजीत, सहदेव प्रसाद, राजीव कुमार कालेज प्रबंधक डॉ हरीश चंद, सचिव डॉ यशपाल, राम जानकी इंटर कालेज का स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स व फार्मेसी फार्मेसी कालेज के विद्यार्थी मौजूद रहे। सचिव डॉ यशपाल ने वृक्षारोपण के पूर्व अपने संबोधन में कहा कि एक वृक्ष जीवन भर मानव को अनेकों लाभ देता है। फल, फूल, लकड़ी आदि सभी मानव के लिए उपयोगी हैं। इसलिए हर किसी को पौधरोपण करना चाहिए।