बेसिक शिक्षा विभाग में 11 करोड़ से अधिक का घोटाला उजागर
डीएम के निर्देश पर बीएसए ने कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियन्ता तथा बैंक प्रबंधक पर दर्ज कराया मुकदमा
जन एक्सप्रेस/अजय त्रिपाठी
बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग में 11 करोड़ 36 लाख 82 हजार छ: सौ रुपए का घोटाला उजागर हुआ है। इसकी भनक बीते दिनों उस समय लगी जब जिलाधिकारी मोनिका रानी विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रही थी। समीक्षा के दौरान पता चला कि जिले के 762 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 24135 फर्नीचर की आपूर्ति करनी थी। निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी फर्नीचर की आपूर्ति संबंधित विद्यालयों को नहीं की गई। इस आशय की रिपोर्ट जिलाधिकारी ने शासन को भेजी। रिपोर्ट देखने के बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने बीएसए से कार्रवाई करने को कहा। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डीएम के आदेश पर दरगाह थाने में एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक और कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता पर सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही संबंधित कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने बताया कि जिले के 762 उच्च प्राथमिक विद्यालय में फर्नीचर आपूर्ति का जिम्मा कार्यादारी संस्था उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव प्रोसेसिंग कोड स्टोरेज दरगाह को सौंपा गया था। जिसकी निविदा 22 सितंबर 2021 को निकाली गई थी। निविदा के मुताबिक 24135 फर्नीचर सभी विद्यालयों में आपूर्ति करनी थी। प्रति फर्नीचर पर 4760 रूपये का खर्च संबंधित संस्था द्वारा लगाया गया था।
अनुबंध निरस्त कर कार्यदाई संस्था को किया ब्लैकलिस्ट
फर्नीचर आपूर्ति के बैंक गारंटी की धनराशि 32 लाख 20 हजार 575 रुपए खाते में जमा किया गया। लेकिन समय अवधि पूरी होने के बाद भी डेस्क बैच आपूर्ति उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नहीं किया गया। जैम पोर्टल से सभी फर्नीचर खरीद किए जाने थे। इतना ही नहीं एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक की मिलीभगत से बजट भी निकाल लिया। इस पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने 8 जुलाई 2023 को फर्म का अनुबंध निरस्त करते हुए 10 जुलाई को कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्ट कर दिया था। साथ ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। शासन के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिलाधिकारी ने बीएसए को कार्रवाई के निर्देश दिए। गारंटी धनराशि को भी जब्त करने के निर्देश दिए।
इस घोटाले के अंजाम पर टिकी है शहरवासियों की नजर
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को दरगाह थाने में तहरीर देकर कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव प्रोसेसिंग कोल्ड स्टोरेज के अधिशाषी अभियंता दिलीप शुक्ला और दरगाह क्षेत्र के डिगिहा में संचालित एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक के विरुद्ध सरकारी धन के गबन का केस दर्ज कराया है। अब देखना यह है कि करोड़ों के घोटाले के इस केस का परिणाम क्या होगा। शहर के जागरूक लोगों की नजर इस घोटाले के अंजाम पर टिकी हैं।