मूसलाधार बारिश व खराब मौसम के चलते 12वीं तक के स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश: यूपी में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से जनजीवन एकदम अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जगह-जगह जल जमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश और आकाशीय चमक का अलर्ट जारी किया है. खराब मौसम और बारिश को देखते हुए बाराबंकी और लखीमपुर खीरी में आज 12 सितंबर को सभी स्कूलों को बंद (School Closed) रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.
यूपी के बाराबंकी और लखीमपुर खीरी दोनों ही जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी इन जनपदों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आज सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. आज प्री प्राइमरी से लेकर 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ ही आदेश न मानने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
बाराबंकी और लखीमपुर खीरी में आज बंद रहेंगे स्कूल
जिला प्रशासन द्वारा स्कूल बंद होने की जानकारी छात्रों के अभिभावकों को भी दे दी गई है. जिससे छोटे-छोटे बच्चों के माता-पिता ने भी राहत की सांस ली है. खराब मौसम के चलते स्कूल जाने में इन बच्चों का खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मौसम विभाग की ओर से भी लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले.
बाराबंकी और लखीमपुर में सोमवार को भी जमकर बारिश हुई थी, जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया. खासतौर से निचले इलाकों घुटनों तक पानी भर गया है. लोगों को पानी में से ही आवाजाही करनी पड़ रही है. कई इलाकों में बत्ती गुल होने की भी खबरें आ रही हैं. मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक बारिश होने की भविष्यवाणी की है.