उत्तर प्रदेशचित्रकूट

डायट चित्रकूट में विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन

जन एक्सप्रेस चित्रकूट:डायट चित्रकूट में प्रशिक्षुओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने मॉडल्स प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। प्रदर्शनी कार्यक्रम का प्रारम्भ प्राचार्य डायट डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्राचार्य डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का महत्व बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देता है, उन्हें प्रयोगों और परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक अवधारणाओं को समझने का अवसर प्रदान करता है, और उनमें समस्या-समाधान कौशल विकसित करता है। संस्थान की वरिष्ठ प्रवक्ता सुश्री नीलम यादव ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाये । इस कार्यक्रम में डीएलएड बैच 2023 और 24 के प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर सभी की प्रशंसा हासिल की। इस प्रदर्शनी में प्रशिक्षुओं ने, डीएनए मॉडल, हृदय की संरचना फेफड़ों की संरचना,अम्ल वर्षा, ऊर्जा संरक्षण, खाद्य श्रृंखला, जैव विविधता, वाटर लेवल इंडीकेटर, वर्ण विक्षेपण, पदार्थ की अवस्थाएं,प्रकाश संश्लेषण, पौधे के विभिन्न भाग, ड्रिप इरिगेशन, जोड़ मशीन, संक्रिया तुला, अंक ज्ञान, भाग मशीन , विभिन्न प्रकार के त्रिभुज, विभिन्न प्रकार के कोण , विभिन्न प्रकार की आकृतियों आदि से सम्बन्धित माॅडल्स प्रदर्शित किए । विज्ञान वर्ग में टीम संख्या 34 के प्रशिक्षुओं हरि ओम, गोविंद, शिव पूजन ,सूरज बाजपेयी, शिवसागर को प्रथम स्थान, टीम संख्या 06 के प्रशिक्षु रश्मि, रानू ,वंशिका ,पूजा ,आस्था को द्वितीय स्थान एवं टीम संख्या 25 के प्रशिक्षु अमिता ,सीमा, सृष्टि ,कल्पना को तृतीय स्थान प्रदान किया गया जबकि गणित वर्ग में टीम संख्या 09 के प्रशिक्षु धीरेंद्र कुमार को प्रथम स्थान, टीम संख्या 01 के अनुराग, लव कुश, आयुष, हिमांशु ,महेंद्र ,अभिषेक को द्वितीय स्थान एवं टीम 07 के प्रशिक्षु निहारिका ,प्रेमा, निशा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में संस्थान के सभी प्रवक्ता एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button