सीएचसी चरखारी का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं की परखी हकीकत

जन एक्सप्रेस/महोबा: स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से एसडीएम चरखारी धीरेन्द्र कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चरखारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं, आपातकालीन व्यवस्थाओं एवं मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गहनता से समीक्षा की।
एसडीएम ने सबसे पहले आपातकालीन सेवा कक्ष का निरीक्षण किया और हृदय रोग नियंत्रण से संबंधित आवश्यक इमरजेंसी इंजेक्शनों व जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता के बारे में सीएचसी अधीक्षक डॉ. पी.के. राजपूत से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि आपात स्थिति में उपयोग होने वाली सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में स्टोर में उपलब्ध रहनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने एवं उन्हें योजना का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके बाद एसडीएम ने मैटरनिटी विंग के महिला अनुभाग का निरीक्षण किया। यहां शल्य चिकित्सक डॉ. आनंद राजपूत से सामान्य प्रसव एवं सिजेरियन प्रसव से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने महिला मरीजों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं समयबद्ध चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।
एसडीएम धीरेन्द्र कुमार ने सीएचसी परिसर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था बनाए रखने, ठंड के मौसम को देखते हुए मरीजों एवं तीमारदारों के लिए अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था करने तथा तीमारदारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।







