खाई में गिरे युवक की एसडीआरएफ ने बचाई जान
देहरादून । चंपावत जिले के चलथी थाना क्षेत्रांतर्गत आमोड़ी में शुक्रवार को खाई में गिरे युवक काे एसडीआरएफ ने निकालकर उसकी जान बचा ली है। रेस्क्यू कर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया है।
दरअसल, गत 24 अक्टूबर को देर रात चलथी थाना पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि एक व्यक्ति आमोड़ी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे फिसलकर खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम अपर उप निरीक्षक डूंगर सिंह के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ के जवानाें ने रात्रि के घने अंधेरे में लगभग एक साै मीटर नीचे खाई में उतरकर घायल युवक को रेस्क्यू कर रोप की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया और फिर एम्बुलेंस से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की पहचान विपिन नगरकोटी (30) पुत्र शंकर दत्त नगरकोटी निवासी दौला बिण जनपद पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।