उत्तर प्रदेशमहराजगंज

नेपाल में बवाल: हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसिया

डीएम व एसपी ने अंतराष्ट्रीय बार्डर सुरक्षा का लिया जायजा

जन एक्सप्रेस। / महराजगंज : भारत से सटे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों और अस्थिर हालात को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने सीमा क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में लगातार गश्त और सतर्क निगरानी बनाए रखने के लिए संबंधित को निर्देश दिए
जिलाधिकारी ने ऑनलाइन बैठक कर एसडीएम निचलौल और एसडीएम नौतनवा को आदेश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सीओ के साथ लगातार भ्रमणशील रहें और किसी भी परिस्थिति में शांति व्यवस्था भंग न होने पाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल से भारत लौट रहे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्थलों तक पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की जाए।
इसी के साथ जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना संयुक्त रूप ने सोनौली बार्डर पहुंचे हालात का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने सीमा पर जाकर व्यवस्थाओं का गहन मुआयना किया तथा एसएसबी और अन्य सुरक्षा बलों के साथ बैठक कर मौजूदा हालात की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने सीमावर्ती इलाकों में गश्त और सर्विलांस को और तेज करने का आदेश दिया, वहीं पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्थों को सतर्क रहते हुए किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार रहने का निर्देश दिया।
वही सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से साफ कहा गया है कि नेपाल में हो रहे प्रदर्शनों का असर भारतीय सीमा क्षेत्र की शांति पर किसी भी कीमत पर नहीं पड़ने दिया जाएगा। बार्डर निरीक्षण के दौरान एसडीएम नौतनवा नवीन प्रसाद, तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। ऐसे में यह स्पष्ट है कि जिला प्रशासन नेपाल की परिस्थितियों पर लगातार नजर बनाए हुए है और भारत–नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button