उत्तर प्रदेशयातायातलखनऊ
पहली मोहर्रम पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सख्त

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : पहली मोहर्रम पर शाही जरी के जुलूस के मद्देनजर शुक्रवार शाम को पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन शाम छह बजे से लागू होगा। इस दौरान वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना होगा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने दी है.
इधर नहीं जा सकेंगे
- सीतापुर रोड से आने वाले वाहन अलीगंज क्राॅसिंग से पक्का पुल के रास्ते इमामबाड़ा की ओर
- हरदोई रोड से कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर की ओर
- कैसरबाग से पक्का पुल के रास्ते सीतापुर रोड की तरफ
- कैसरबाग से हरदेई रोड के जाने वाले वाहन पक्का पुल की ओर
- हुसैनाबाद तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर
- चौक चौराहे से खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री काॅलेज से नींबू पार्क तिराहे की ओर
- शाहमीना तिराहे से पक्का पुल के रास्ते इमामबाड़े की ओर
- नया पुल बंधा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर
- नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की तरफ
- चरक चौराहे से नक्वास तिराहा या फूलमंडी, नींबू पार्क चौराहे की ओर
- कुड़िया घाट रोड तिराहा से नींबू पार्क चौराहे की तरफ
- पक्का पुल चौराहे से बढ़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटाघर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा की ओर।
इधर से जा सकेंगे
- डालीगंज क्राॅसिंग से चौराहा नंबर 8. आईटी चौराहे के रास्ते
- चौक मेडिकल क्राॅसिंग के रास्ते
- डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव के रास्ते
- शाहमीना तिराहे से बाएं मेडिकल काॅलेज चौक, कोनेश्वर के रास्ते
- तहसीनगंज तिराहे के रास्ते मेडिकल क्राॅस (कमला नेहरू) चौराहे से कोनेश्वर के रास्ते
- चरक चौराहा, चौक से कोनेश्वर अथवा डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा के रास्ते
- नया पुल से खदारा के रास्ते
- रकाबगंज पुल, बाजारखाला के रास्ते
- मेडिकल काॅलेज, रकाबगंज पुल अथवा चौक कोनेश्वर चौराहे के रास्ते
- बंधा रोड अथवा नया पक्का पुल के रास्ते।