अमेठी शारदा सहायक नहर में महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

जन एक्सप्रेस/अमेठी : अज्ञात हत्याओं की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है, इन घटनाओ में मृतक का शव तो मिल जाता है ,लेकिन हत्यारों का पता नहीं चल पाता। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कुछ ऐसी ही खबर सामने आयी है। तिलोई,अमेठी शारदा सहायक नहर में आज सुबह विराज के पुल के पास एक अज्ञात 32 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला की पहचान की कोशिश की जा रही है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ जारी है और घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। फिलहाल, मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।
इस खबर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।






