सेवा भारती ने वृद्ध जनों का कराया स्वास्थ्य परीक्षण
चित्रकूट/ सेवा भारती द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन वृद्धाश्रम में मनोरोग विशेषज्ञ एवं फिजीशियन के साथ कराया गया। जिसमें आधा सैकड़ा वृद्धजनों को आवश्यकतानुसार जिसमें पेट दर्द, सर दर्द, खुजली, ब्लड प्रेशर, उल्टी, लूज मोशन की दवाओं सहित आई ड्रॉप आदि परीक्षण उपरांत वितरित किया गया। सेवा भारती द्वारा पिछले हफ्ते फ्रूट जूस, शहद, शैंपू वितरण किया गया था। जिस पर वृद्धजनों ने दवाओं की आवश्यकता के लिए अपनी बात रखी थी, जिस पर सेवा भारती के जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया था कि आपको अतिशीघ्र ही कुशल डॉक्टरों के नेतृत्व में दवा वितरण कराया जाएगा। इसी क्रम में जिला महामंत्री राजकिशोर शिवहरे द्वारा डॉक्टरों की टीम लेकर वृद्धजनों को उनकी आवश्यकतानुसार दवाओं का वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण स्वयं मौजूद रहकर करवाया। सेवा भारती द्वारा जनपद में जरूरतमंद सेवा बस्तियों, गांवों में रह रहे लोगों तक पहुंच कर अपनी सेवाएं निरंतर अनेकों आयाम के माध्यम से दे रही है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा कि सेवा भारती जनपद में गांव शहर की सभी सेवा बस्तियों सहित वृद्धाआश्रम में भी बड़े ही सेवा भाव के साथ निस्वार्थ सेवाएं देने में अग्रणी है। चित्रकूट में विगत कई वर्षों से वर्ष की बड़ी अमावस्या में चित्रकूट आए दर्शनार्थियों को जलपान का वितरण, दीपावली में पूजा सामग्री का वितरण, सर्दियों में वस्त्र वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण, योग, बाल संस्कार के माध्यम से बच्चों को शिक्षा, स्वालंबन में महिलाओं को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण, नशा मुक्ति भारत अभियान, समरसता भोज, जैसे तमाम आयामों के माध्यम से निरंतर बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। जो बहुत ही प्रशंसनीय है। सेवा भारती के प्रचार प्रमुख शंकर यादव ने कहा कि सेवा भारती बिना किसी आडंबर के जरूरतमंदों के बीच हर कोशिश के साथ अपनी सेवाएं देने के लिए उत्साहित रहती है। सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे कैंप में होने वाली तमाम व्यवस्थाओं को पूरा करने एवं हर जरूरतमंद तक लाभ पहुंचे इसका पूरा ख्याल भी रखते हैं। समर्पित भाव के कारण हर लाभार्थी अपने स्नेह, प्रेम,एवं आशीर्वाद दिल खोलकर लुटाने मे भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। डॉ नरेंद्र पटेल ने कहा कि सेवा भारती को अभी तक हम सुनते थे आज वाकई में उनकी सेवा भाव को नजदीक से देखा है बड़ी ही विनम्रता से वृद्धजनों से घुल मिल जाना, हाल-चाल लेना, बातें करना और ढांढस बंधाना अनुकरणीय है।