जैश की महिला विंग से जुड़ी थी शाहीन शाहिद
कॉलेज में छात्रों का ब्रेनवॉश कर रही थी डॉ. शाहीन, जांच में खुलासे ने मचाई सनसनी

जन एक्सप्रेस लखनऊ:आतंकी संगठनजैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। जांच एजेंसियों को पता चला है कि डॉ. शाहीन शाहिद नामक महिला जैश की महिला विंग “जमात उल मोमिनात” से जुड़ी हुई थी और कॉलेज के छात्रों को गुमराह कर कट्टरपंथ की राह पर ले जा रही थी।सूत्रों के अनुसार, शाहीन शाहिद अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत थी, जहां वह पढ़ाई के दौरान छात्रों का ब्रेनवॉश करती थी। कॉलेज समय में उसकी गतिविधियाँ संदिग्ध रहती थीं। हाल ही में इसी विश्वविद्यालय में आतंकी मुजम्मिल के पकड़े जाने के बाद एजेंसियों ने शाहीन पर शिकंजा कसा है।जांच में यह भी सामने आया है कि शाहीन पाकिस्तानी हैंडलरों के संपर्क में थी और जैश की भारत में भर्ती प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी।सुरक्षा एजेंसियाँ अब उन छात्रों की भी जांच कर रही हैं जो शाहीन शाहिद के संपर्क में आए थे।जमात उल मोमिनात को जैश-ए-मोहम्मद का महिला विंग माना जाता है, जो भारत में नई भर्ती और वैचारिक प्रचार का काम संभालता है।
शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी से एजेंसियों को उम्मीद है कि जैश के नेटवर्क और उसके महिला विंग की गतिविधियों पर महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी।






