शाहगंज रेलवे समेत जिले के तीन रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित होगा: रमेश सिंह
प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया शिलान्यास
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
जौनपुर। जिले के शाहगंज रेलवे स्टेशन समेत जिले के तीन रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित होगा उक्त बातें रविवार को क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने शाहगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित शिलान्यास के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने ने कहा कि शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कुल लागत 20करोड 30 लाख लगेगा तीनों रेलवे स्टेशन पर कुल लागत 83 करोड़ लगेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशनों पर होने वाले कार्यों का शिलान्यास वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए किया, जिसके क्रम में शाहगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे स्टाफ समेत क्षेत्रीय विद्यालयों के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
श्री सिंह ने कहां कि कुछ माह पूर्व केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णो से मिलकर स्टेशन के कायाकल्प के संदर्भ में चर्चा किया जिसपर श्री बैष्णो ने मुझे आश्वस्त किया था, कि जल्द ही शाहगंज रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन में विकसित करूंगा। वहीं दूसरी तरफ जंघई रेलवे स्टेशन पर सांसद बीपी सरोज ने कहां की भाजपा सरकार देश को विकसित देश बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। जौनपुर रेलवे स्टेशन पर बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा में कहा कि मोदी योगी की सरकार में आजादी के अमृत काल महोत्सव के दौरान देश के विकास के लिए देश को विकसित देश बनाने, भारत विश्व गुरु बनने के तरफ बढ़ रहा है।
आज रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित कर जहां लोगों को सफलता मिलेगी, वहीं लोगों को रोजगार मुहैया होगा । इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश जयसवाल, प्रदीप जयसवाल, राम प्रकाश दुबे, बृजेश शुक्ला, एसके सिंह, अक्षत अग्रहरी, पप्पू अग्रहरी, अबिनाश तिवारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश करने और बाहर जाने की सुविधा को बेहतर बनाया जायेगा. इसके लिए स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण होगा. साथ ही साथ बेहतर प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग क्षेत्र में सुधार, पेयजल, और यात्रियों के लिए बेहतर प्रतीक्षालय बनाये जायेंगे. आवागमन को बेहतर बनाने के लिए स्टेशन को स्थानीय परिवहन से जोड़ा जायेगा.
स्थानीय संस्कृति के अनुकूल होंगी इमारतें
इस योजना के अंतर्गत इमारतों का निर्माण स्थानीय संस्कृति और विरासत के अनुकूल होगा। इतना ही नहीं वास्तुकला का भी प्रयोग किया जायेगा। जौनपुर के शाहगंज जंक्शन का 2.3 करोड़ की लागत से पुनर्विकास किया जायेगा। इसी तरह प्रथम चरण में जंघई और जौनपुर जंक्शन के साथ ही साथ देश के 508 स्टेशन हाईटेक बनेंगे।