डीएम एसपी ने मेले की तैयारियों को दिया अंतिम रूप
जलभराव सहित अन्य व्यवस्थाओं पर दिए कड़े दिशा-निर्देश

जन एक्सप्रेस/विवेक शुक्ला
रामनगर-बाराबंकी। जिला अधिकारी अविनाश कुमार व एसपी दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को संपूर्ण महादेवा मेला परिसर का भ्रमण कर यहां की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। साथ ही संबंधित मातहतों को कड़े दिशा-निर्देश भी दिए। डीएम व एसपी ने अपने निरीक्षण के दौरान अभरण क्षेत्र में जाल लगाने, जलभराव की समस्या, मजबूत बैरिकेडिंग, मंदिर परिसर की दीवार पर लगे मधुमक्खी के छत्ते को हटाने, संपूर्ण मेला परिसर में लगे हैंड पाइप सही कराने, सीसीटीवी की निगरानी बढ़ाने, हाई मास्क लाइट सही कराने, खुले हुए तारों को सही कराने व बोहनिया तालाब पर अवश्य सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने बीडीओ रामनगर अमित कुमार त्रिपाठी से मंदिर के मुख्य रास्ते पर हो रही जलभराव की समस्या को तत्काल दुरुस्तीकरण कराने के निर्देश दिए।
मठ रिसीवर को अनुपस्थित पाने पर जताई नाराजगी
साथ ही उन्होंने अपने निरीक्षण में मंदिर के मठ रिसीवर हरि प्रकाश द्विवेदी को अनुपस्थित पाने व मंदिर परिसर के अंदर फूल पत्ती बेच रहे दुकानदारों के बाहर फैली गंदगी देखकर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित मातहत को निर्देशित करते हुए कहा कि फूल व बेल-पत्री बेच रहे दुकानदार यदि डस्टबिन बाहर नहीं रखते है। तो इनके विरुद्ध आवश्यक नोटिस जारी की जाए। इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने महादेवा ऑडिटोरियम स्थित डाक बंगला में मेला से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों की समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने रविवार तक सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए है। दोनों उच्च अधिकारियों के इस निरीक्षण के दौरान सभी विभागों के अधिकारी, बाढ़ खंड अधिशासी अभियंता शशिकांत सिंह, तहसीलदार कविता ठाकुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान, नायब तहसीलदार अभिषेक यदुवंशी, अधिशासी अभियंता विद्युत दिलीप यादव, खंड विकास अधिकारी रामनगर व सूरतगंज अमित त्रिपाठी व प्रीति वर्मा, रामनगर सीएचसी अधीक्षक हेमंत गुप्ता, अतिरिक्त थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा, एडीओ पंचायत रामनगर राम आसरे, आर एस जेई राकेश कुमार, एसडीओ विद्युत विकास सोनी, मेला प्रभारी व महादेवा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र शुक्ला, ग्राम प्रधान राजन तिवारी सहित बड़ी संख्या अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्या बोले जिलाधिकारी अविनाश कुमार
यहां पत्रकारों से जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार दो महीने तक लोधेश्वर महादेवा में जल चढ़ाने दूर-दूर से लोग आएंगे। जिससे जुड़ी व्यवस्थाओं के दुरुस्तीकरण सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। जिसमें संबंधित सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

क्या बोले पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी युद्ध स्तर पर तैयारी रखें। यहां दूरदराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आते है। जिनके वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मंदिर के रास्ते पर मुड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग के बाद दाहिनी सड़क पर कर दी गई है। उच्च अधिकारियों ने मुख्य हाइवे का डायवर्जन प्लान बना लिया है। जोकि चौकाघाट से मरकामऊ वाया सफदरगंज होते हुए जाएगा। लोकल लेवल पर रविवार से उच्च अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में यहां अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।






