
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। जिले में मौजूद तमाम शिवालयों में बोल बम, हर हर महादेव के जयघोषों व पूजन-अर्चन के साथ भगवान शिव के पवित्र मास सावन की शुरुआत हो गई। अब से लगातार इन शिवालयों में 59 दिन तक लगातार महादेव पर जल चढ़ाने व पूजन अर्चन करने का क्रम चलता रहेगा।
अब से जनपद में दो महीने तक भक्ति रस की त्रिवेणी बहती रहेगी।जिसमें मंगलवार को शहर के सत्यप्रेमी नगर स्थित दूधेश्वर महादेव मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर,कैलाश आश्रम स्थित महादेव मंदिर, नागेश्वर नाथमंदिर, मंजीठा मंदिर सहित तमाम शिवालयों में भोर से ही महादेव को जल अर्पित करने का क्रम शुरू हो गया। जिले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रसिद्ध तीर्थ धाम लोधेश्वर महादेवा पहुंचे। जिनके जयकारों से संपूर्ण मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया। चारो तरफ ॐ नमः शिवाय व हर हर महादेव के नारे लगने लगे। यहां सोमवार के दिन 3 लाख से अधिक की संख्या में भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। श्रावण मास के पहले दिन यहां भाजपा संगठन के प्रदेश महामंत्री व निवर्तमान सांसद प्रियंका सिंह रावत ने भी पहुंचकर लोधेश्वर महादेव का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके बाद उन्होंने रामनगर पी.जी कॉलेज पहुंचकर वृक्षारोपण महाअभियान के तहत पौध रोपित किया।यहां उन्होंने अपने कार्यकाल में दी गई धनराशि से बने कक्ष का भी निरीक्षण किया। जिसे देखकर उन्हें प्रसन्नता हुई। इस मौके पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रोफेसर सुनीत कुमार सिंह, प्रोफेसर के के सिंह, प्रोफेसर एस के सिंह, डॉक्टर अखिलेश पटेल, डॉक्टर अखिलेश वर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर संजय तिवारी, शिव नारायण अवस्थी, वैभव मिश्रा, दुर्गेश यादव व महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।